ठाणे : कलवा भास्कर नगर स्थित शारदा हिंदी हाईस्कूल के इस वर्ष एस. एस. सी.(दसवीं कक्षा) के विद्यार्थियों का विदाई समारोह प्रिंसिपल कपूरचंद पाल की अध्यक्षता एवं हरीलाल पाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बाबुराम पाल उपस्थित थे। समारोह को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप यादव, जे.पी. यादव,विपुल पाल, आराधना पाल एवं आशिष पटेल सर का विशेष सहयोग रहा।