मुख्यपृष्ठग्लैमरपापा के गुस्से ने रखा अभिनय से दूर

पापा के गुस्से ने रखा अभिनय से दूर

पूर खानदान से सिर्फ हीरो निकलने की परंपरा रही थी। वहां की लड़कियां हीरोइन नहीं बनती थीं। राज कपूर के काल तक तो यह परंपरा कायम रही पर उनके निदान के बाद पहले करिश्मा कपूर और बाद में करीना कपूर एक्टिंग की दुनिया में आ गर्इं। रणधीर कपूर उन्हें रोक नहीं सके। पर ऋषि कपूर के घर में ऐसा नहीं हुआ। बेटा रणबीर कपूर तो एक्टर बन गया पर बहन रिद्धिमा रह गई। हाल ही में ममा नीतू कपूर ने पति दिवंगत ऋषि कपूर की ऑटोबायोग्राफी ‘खुल्लम-खुल्ला : ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में बताया है कि उनकी बेटी ‘रिद्धिमा को पता था कि अगर उन्होंने एक्ट्रेस बनने की बात की तो ऋषि खुद को मार डालेंगे’। बकौल नीतू, रिद्धिमा में एक्ट्रेस बनने की काबिलियत थी लेकिन पिता की वजह से उन्होंने अपना सपना जाहिर नहीं किया।

अन्य समाचार