मुख्यपृष्ठनए समाचार‘ईडी’ २.० सरकार के राज में पानी पर फतवा!..२ हंडा से ज्यादा...

‘ईडी’ २.० सरकार के राज में पानी पर फतवा!..२ हंडा से ज्यादा लिया तो १०० रुपए का जुर्माना…पुणे की ग्राम पंचायत का अजीबोगरीब फरमान…स्थानीय ग्रामीणों में फैली तीव्र नाराजगी

सामना संवाददाता / पुणे

‘ईडी’ सरकार के राज में पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है। राज्य के कई गांवों को गर्मियों में अक्सर पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। अब इस साल यह समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। हालत यह है कि ज्यादा पानी लेने पर फतवा तक निकल चुका है।
खबर है कि पुणे जिले के खेड़ तालुका की परसूल ग्राम पंचायत ने पानी की कमी से निपटने के लिए एक अजीबोगरीब फैसला लेते हुए फतवा जारी कर दिया है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई है। इस फैसले के तहत ग्रामीण एक दिन में सिर्फ दो हंडा ही पानी ले सकते हैं। ग्राम पंचायत ने कुएं से तीसरा हंडा पानी निकालने वाले पर १०० रुपए का जुर्माना लगाने का फैसला किया है। फिलहाल ग्राम पंचायत के इस फैसले की खूब चर्चा हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, खेड़ तालुका में मानसून में भरपूर बारिश होती है। इसके बावजूद गर्मियों के दिन शुरू होते ही पीने के पानी की किल्लत हो जाती है। इस साल पानी की कमी का सामना न करना पड़े इसलिए ग्राम पंचायत ने यह अजीब फरमान जारी किया है।
पानी के तीसरे हंडे पर बैन!
पुणे के एक गांव में अजीबोगरीब फतवा जारी हुआ है। वहां एक दिन में दो हंडा से ज्यादा पानी कुएं से नहीं निकाला जा सकता है। इससे ज्यादा निकालने पर १०० रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। सार्वजनिक जलापूर्ति वाले कुएं से एक परिवार को दिनभर में सिर्फ दो हंडा पानी ही मिलेगा। तीसरा हंडा भरने वाले परिवार से १०० रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।
गांव वालों के मुताबिक, इस कुएं का पानी जून महीने तक चलना चाहिए इसलिए यह पैâसला लिया गया है। इस गांव के कई परिवार रोजी-रोटी के लिए शहर चले गए हैं इसलिए गांव में बुजुर्ग महिलाओं की संख्या अधिक हो गई है। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुएं से पानी भरने का समय भी तय किया गया है। इसके तहत सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक ही कुएं से पानी ले जाने की अनुमति होगी।
जल जीवन मिशन
पुणे जिले के ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन के तहत कई काम चल रहे हैं। कई जगहों पर टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरू करने का प्रस्ताव भी दिया जा रहा है। खेड़ तालुका के पश्चिमी इलाके में स्थित परसूल गांव में पानी को लेकर भयावह स्थिति बन गई है। अभी दो महीने और तेज गर्मी के दिन बाकी हैं इसलिए ग्रामीणों के सामने पानी की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है और उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।

अन्य समाचार