भोपाल पुलिस कमिशनर के नाम से फर्जी फेसबुक बनाकर ठगने वाले गिरोह के ४ लोगों को साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, ५ नवंबर २०२४ को महेश कुमार नाम के शख्स ने साइबर क्राइम भोपाल में लिखित शिकायत दी थी कि पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी `हरिनारायण’ के मैसेन्जर से मैसेज आया, जिसमें आईपीएस हरिनारायणचारी मिश्रा की फोटो लगी थी। मैसेज में लिखा था, `पुराना फर्नीचर सस्ते में बेचना है। इसके बदले में आरोपी ने आवेदक को क्यूआर कोड भेजकर कुल ४५००० रुपए धोखाधड़ीपूर्वक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। शिकायत के आधार पर थाना क्राइम ब्रांच में धारा-३१८(४), ३१९(२)बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। साइबर क्राइम टीम ने ठगी में इस्तेमाल मोबाइल नंबर और फेसबुक आईडी के असल यूजर की तकनीकी जानकारी जुटाई गई, जिसके आधार पर राजस्थान के अलवर से २ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों से पूछताछ के आधार पर गिरोह के मुख्य सरगना समेत कुल ४ और लोगों को विदिशा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया।