मुख्यपृष्ठनए समाचारईडी से तंग, सांसद चाहे संन्यास! ...तेलुगू देसम के एमपी गल्ला जयदेव...

ईडी से तंग, सांसद चाहे संन्यास! …तेलुगू देसम के एमपी गल्ला जयदेव नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
इन दिनों देश में लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। विपक्ष पहले ही यह आरोप लगा चुका है कि केंद्र की भाजपा सरकार ईडी, सीबीआई जैसी सरकारी जांच एजेंसियों की मदद से `विपक्ष’ को पूरी तरह से समाप्त कर देना चाहती है। ऐसे में अब विपक्ष को ये डर सता रहा है कि न जाने कब उन पर ईडी झूठा केस दाखिल कर जांच शुरू कर दे। ईडी से तंग आकर तेलुगू देशम के सांसद एमपी गल्ला जयदेव ने अब राजनीति से दूर रहने और आगामी लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है। बता दें कि जयदेव वर्तमान में आंध्र प्रदेश के गुंटूर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं। तेदेपा संसदीय दल के नेता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, `भारी मन से मैं आगामी आम चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले की घोषणा करता हूं। मैं (अपने) व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करने के लिए राजनीति से कुछ समय के लिए दूरी बना रहा हूं।’

अन्य समाचार