बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ियों में से एक मानी जानेवाली फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा और कपूर के पूत अर्जुन कपूर ने बीते साल ही अपना ब्रेकअप कर लिया है, लेकिन आज भी दोनों किसी न किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं। दोनों दूर होकर भी कहीं न कहीं एक साथ टकरा ही जाते हैं। ऐसा ही कुछ बीते दिनों देखने को मिला, जहां दोनों का आमना-सामना एक शो के दौरान हुआ। अर्जुन अपनी आनेवाली फिल्म का प्रमोशन ऐसे शो में करने गए थे, जिस शो की जज मलाइका मैडम हैं। इस शो में जैसे ही अर्जुन ने मलाइका का डांस देखा उस समय उनकी बोलती ही बंद हो गई। अर्जुन ने यहां तक कह दिया कि आज भी इनका डांस देखकर मेरी बोलती बंद हो जाती है। अर्जुन ने यह भी कहा कि मैं इनके गानों से बहुत प्यार करता हूं। इस पर मलाइका भी मुस्कुराकर अर्जुन को थैंक्यू कहती हैं। इसी के साथ ही मलाइला शरमाती भी नजर आती हैं। वैसे ब्रेकअप के बाद दोनों की बॉन्डिंग देख सभी ने उनकी तारीफें तो कीं, लेकिन उनके पैंâस उनकी बॉन्डिंग देख यही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या दोनों के बीच फिर प्यार हो गया…?