मुख्यपृष्ठनए समाचारउत्तर प्रदेश में जानलेवा बन रहा बुखार! ...जागरूकता से हारेगा डेंगू-मलेरिया-ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश में जानलेवा बन रहा बुखार! …जागरूकता से हारेगा डेंगू-मलेरिया-ब्रजेश पाठक

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ

उत्तर प्रदेश में जान लेवा हो चुके संक्रमित रोग के बढ़ते दायरे के बीच जिनकी दवा देने की जिम्मेदारी है वह कह रहे हैं कि डेंगू-मलेरिया की रोक के लिए जागरूकता की जरूरी है। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य विभाग के मुखिया ब्रजेश पाठक का बयान आया है कि डेंगू-मलेरिया को हराने के लिए से जागरूकता बहुत जरूरी है। इसके विपरीत बुखार हर दिन जानलेवा होता जा रहा है।

कन्नौज जिल के तालग्राम में बुखार से पीड़ित दो साल के मासूम की सोमवार देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। इकलौते पुत्र की मौत से घर का चिराग बुझ गया। इसके अलावा मोहल्ले में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं, उनका उपचार अलग-अलग निजी चिकित्सकों के पास चल रहा है।मोहल्ला गढ़ी पोखर निवासी वाल्मीकि सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष अमन कुमार वाल्मीकि ने बताया कि इकलौता बेटे अभिनव (02) को शनिवार को तेज बुखार आया। कस्बे में चिकित्सक से इलाज कराया, आराम न होने पर उपचार के लिए गुरसहायगंज के एक निजी चिकित्सक के पास लेकर गए, यहां फतेहगढ़ ले जाने की सलाह दी गई।

अन्य समाचार