मुख्यपृष्ठखेल‘८०४’ नंबर पर लगा जुर्माना

‘८०४’ नंबर पर लगा जुर्माना

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों काफी बुरे दौर से गुजर रही है। लगातार हार ने टीम के खिलाड़ियों का मनोबल हाशिए पर ला दिया है। इसी बीच एक खबर ने हैरान कर दिया है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सपोर्ट करने के चक्कर में एक पाकिस्तानी क्रिकेटर पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। ऑलराउंडर आमिर जमाल पर १.३ मिलियन (पाकिस्तानी रुपए) का जुर्माना लगा है। जमाल पर जुर्माना लगाने का कारण उनका वैâप नंबर ‘८०४’ पहनना है। दरअसल, जेल में बंद इमरान खान का बैज नंबर भी ‘८०४’ ही है। जमाल ने मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑन-फील्ड इंटरव्यू के दौरान यह वैâप पहनी हुई थी। इसी के कारण उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया।

अन्य समाचार