रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
राजधानी की सबसे हॉट सीट नई दिल्ली एक बार फिर चर्चाओं में है। भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ बुधवार को बड़ा एक्शन हुआ। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
वर्मा पर आम आदमी पार्टी ने जूते बांटने को लेकर शिकायत की थी। महिलाओं को जूते बांटने के मामले में चुनाव आयोग ने पुलिस को प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिसके बाद मंदिर मार्ग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। एफआईआर दर्ज होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हार के डर से बीजेपी दिल्ली की जनता को खरीदने की कोशिश कर रही है। यह दिल्लीवासियों का सरासर अपमान है, बीजेपी क्या समझती है कि जूते बांटकर वह दिल्ली के लोगों को खरीद लेगी।
वहीं मुकद्दमा दर्ज होने के बाद प्रवेश वर्मा ने अपनी सफाई में कहा कि जरूरतमंद महिलाओं की मदद करना कोई अपराध नहीं है। दूसरा तर्क उन्होंने ये दिया कि महिलाओं को जूते पहनाने से पहले वह उम्मीदवार नहीं थे, क्योंकि उन्होंने ये काम नामांकन से पहले किया था। बता दें कि नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे हैं। वर्मा पर पैसे बांटने को लेकर भी शिकायत की गई है।