मुख्यपृष्ठनए समाचारवसई के पोमन में प्लाईवुड की फैक्ट्री में लगी आग

वसई के पोमन में प्लाईवुड की फैक्ट्री में लगी आग

राधेश्याम सिंह / विरार

वसई-पूर्व में पोमन के पास एक प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे की है। वसई-विरार शहर महानगरपालिका का अग्निशमन विभाग आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहा है। वसई-पूर्व के कामन भीनवाड़ी रोड से सटे पोमन इलाके में एक फैक्ट्री है, जिसमें लकड़ी के दरवाजे और लकड़ी का दूसरा सामान बनाया जाता है। इस फैक्ट्री में सोमवार दोपहर को अचानक आग लग गई। इस घटना से हड़कंप मच गया है। यहां के नागरिकों ने वसई-विरार महानगरपालिका की दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का काम जारी है। फैक्ट्री में लकड़ी का सामान होने की वजह से आग भीषण रूप से लगी है। इस वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कतें आ रही हैं। पिछले कई घंटे से दमकलकर्मी मेहनत करने के बाद आग पर काबू पा लिया हैं। आग लगने की असली वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इससे पहले भी 20 दिसंबर 2024 को वसई के बापने में लकड़ी का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में भी आग लग गई थी।

अन्य समाचार