मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाकुंभ के पुलिस लाइन कैंप में लगी आग

महाकुंभ के पुलिस लाइन कैंप में लगी आग

 सामना संवाददाता / प्रयागराज

यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में एक अनोखी बात सामने आ रही है कि जब-जब तेज हवाएं चलीं, उस दिन आग लगने की घटना हुई। बृहस्पतिवार को भी ऐसा ही हुआ। तेज हवा सुबह से चल रही है। इस दौरान अचानक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सायरन बजाते रफ्तार में निकलने लगीं, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची रही। पता चला कि नागवासुकी अग्निशमन केंद्र के अंतर्गत महाकुंभ के बिंदु माधव मार्ग पर स्थित पुलिस लाइन कैंप में आग लग गई। अग्निशमन की गाड़ियों से तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर फायर फाइटरों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग लगने से दो टेंट कॉॅटेज पूर्णतः जल गए, कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है। घटना पुलिस लाइन कैंप में हुई इसलिए फौरी एक्शन लिया गया।

अन्य समाचार