-७० लोग किए गए रेस्क्यू, ४ दमकलकर्मी घायल
सामना संवाददाता / मुंबई
शहर में गुरुवार को दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना पवई इलाके की है, जहां २४ मंजिली साई सफायर नामक इमारत में सुबह करीब साढ़े ९ बजे के आसपास आग लग गई। आग लगने के बाद इमारत में करीब ७० लोगों को रेस्क्यू किया गया। वहीं दूसरी घटना भी अंधेरी के महाकाल केव रोड की है, जहां कुछ दुकानों में आग लग गई। इस आग को बुझाने में चार दमकलकर्मी घायल हो गए हैं।
मुंबई फायर ब्रिगेड के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े ९ बजे के आसपास इमारत की १७वीं मंजिल के डक्ट में शार्टसर्किट की वजह से आग लग गई, जिससे रहिवासियों में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में लगभग ३ घंटे का समय लगा। वहीं इमारत में फंसे करीब ७० लोगों को सीढ़ियों की सहायता से बाहर निकाला गया। आग इमारत की ९वीं मंजिल से लेकर २१वीं मंजिल तक पैâलने से इलेक्ट्रिक डक्ट स्थित विद्युत तारों और विद्युत उपकरणों तक ही सीमित रही। आग के कारण इमारत में घना धुआं पैâल गया, जिससे महिला व बच्चे घबरा गए, लेकिन गनीमत रही कि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के साथ मनपाकर्मी, पुलिस व अन्य संबंधित विद्युत वितरण कंपनी भी मौके पर तैनात थी। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग में किसी के घायल होने का मामला सामने नहीं आया है। इस आग को लेवल १ के दर्जे में रखा गया है।
वहीं दूसरी घटना दोपहर दो बजे की बताई जा रही है। इस घटना में दुकानों व गालों में आग लगी, जिसके बाद देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना में आग की लपटों के बीच में आने से चार दमकलकर्मी मामूली रूप से झुलस गए। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में उनका इलाज कर उन्हें छोड़ दिया गया।