मुख्यपृष्ठग्लैमरजंगल में पटाखे

जंगल में पटाखे

फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ और ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ में काम कर चुके रणदीप हुडा पिछले वर्ष २९ नवंबर को मणिपुरी विधि-विधान से लिन लैशराम के साथ विवाह बंधन में बंधे थे। ऐसे में इस वर्ष रणदीप हुडा ने पत्नी लिन के साथ अपनी पहली दिवाली बेहद अनोखे तरीके से मनाई। दिवाली के मौके पर शहर की भीड़-भाड़ से दूर प्रकृति की गोद में जंगल सफारी का आनंद लेते हुए लिन और रणदीप दिखाई दिए। लिन लैशराम ने पति रणदीप हुडा के साथ जंगल सफारी में अपनी अनोखी और दिलचस्प दिवाली सेलिब्रेशन की न केवल झलकियां शेयर कीं, बल्कि वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने वैâप्शन में लिखा- ‘जंगल में पटाखे।’ वीडियो में रणदीप और लिन साथ में जंगल के जानवरों के साथ दिवाली का आनंद लेते दिखे।

अन्य समाचार