-सर्राफा व्यवसायी से लूट के चार किलो चांदी, तमंचा और बाइक बरामद
-तीन बदमाशों को पैर में लगी गोली, पुलिस को मिलेगा घोषित इनाम
सामना संवाददाता / भदोही
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के बाद मंगलवार की रात पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन के पैर में गोली लगी है। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लुटेरे 12 दिन पूर्व रेकी कर सर्राफा व्यापारी को निशाना बनाया था। पुलिस ने इस मामले में कुल 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के अनुसार, इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस और स्वात टीम गठित की गई थी। गोपीगंज और सुरियावां पुलिस को पता चला कि मंगलवार की रात बदमाश लूट के आभूषण बेचने वाले हैं, जिस पर रात्रि में कठौता-सुरियावां मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय चकसहाब के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान संदिग्ध स्थिति में बाइक पर कुछ लोग आते दिखे। पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। बाद में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी है उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, बदमाशों के कब्जे से लूटा हुआ चार किलोग्राम चांदी, 10 हजार रुपए नकदी, तीन तमंचा 315 बोर। तीन जिंदा एवं तीन खोखा कारतूस के साथ लूट की दो अपाची और पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद की गई है।
गिरफ्तार बदमाशों में गोविंद पटेल पुत्र लालचंद्र पटेल निवासी रसूलपुर, रामपुर थाना नवाबगंज, दीपक सरोज पुत्र शंकर लाल सरोज निवासी ग्राम टिकरी, थाना नवाबगंज और गोविंदा उर्फ गोविंद गौतम पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम फरीदपुर थाना नवाबगंज, उमेश पाल पुत्र शिव प्रसाद पाल निवासी घाटमपुर एवं आदर्श विश्वकर्मा पुत्र लालजी विश्वकर्मा निवासी फरीदपुर प्रयागराज शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के अनुसार, गोपीगंज कोतवाली के महुआरी (धनीपुर) निवासी विकास सोनी पुत्र रविशंकर सोनी 7 जुलाई को धनतुलसी मोड़ के पास अपनी आभूषण की दुकान बंद कर शाम को घर जा रहे थे। धनीपुर रोड पर दो मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात बदमाश आभूषण भरा बैग छीनकर जंगीगंज की तरफ भाग गए थे। पुलिस ने इस मामले का मुकदमा दर्ज किया था। ज्वैलरी लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने घोषित इनाम की राशि देने की घोषणा की है।