मुख्यपृष्ठनए समाचारफर्स्ट डे, हिट शो : पहले ही भाषण में राहुल ने पीएम...

फर्स्ट डे, हिट शो : पहले ही भाषण में राहुल ने पीएम को धो डाला! … बौखलाहट में भाजपा बात का बनाने लगी बतंगड़

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी ने संसद में अपने पहले भाषण में ही देश के पीएम नरेंद्र मोदी को सवालों के घेरे में लाकर पूरी तरह से मानो धो डाला। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह हिंदू नहीं हैं, जो हिंसा और नफरत पैâलाते हैं। राहुल के भाषण पर बीजेपी इतनी बौखला गई कि बौखलाहट में राहुल की बात का बतंगड़ बनाने लगी। बता दें कि भगवान शिव, गुरुनानक जी, कुरान, जीसस क्राइस्ट का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि सभी धर्म साहस की बात करते हैं। शिवजी कहते हैं कि डरो मत और डराओ मत, मगर बीजेपी के लोग देश को डराते हैं। मोदी राज में ओबीसी, एससी, एसटी पर हमला हो रहा है। संविधान, महंगाई, अग्निवीर योजना के बाद नीट को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

७ साल में ७० बार पेपर लीक का मामला उठाया
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर करारा वार करते हुए कहा कि सरकार ने नीट को कारोबारी एग्जाम बना दिया है। सरकार पेपर लीक को रोक तक नहीं पाई और ७ साल में ७० बार पेपर लीक हुए हैं। इसीके साथ ही राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने हर व्यक्ति के लिए डर का पैकेज दे दिया है। रोजगार तो आपने खत्म ही कर दिया है। अब नया पैâशन निकला है नीट। एक प्रोफेशनल स्कीम को आपने कॉमर्शियल स्कीम में बदल कर रख दिया। उन्होंने आगे कहा कि नीट को अमीर बच्चों के लिए बना दिया गया है। सरकार ने प्रोफेशनल एग्जाम को कॉमर्शियल एग्जाम बना दिया है। उन्होंने कहा कि छात्र ६ महीने तक नीट परीक्षा की तैयारी करते हैं। नीट के छात्रों को अब परीक्षा पर कोई भरोसा नहीं रह गया है।

`उन्होंने हिंदुओं पर नहीं, बीजेपी पर हमला किया’-प्रियंका गांधी वाड्रा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, `वह हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते। उन्होंने भाजपा और उसके नेताओं के बारे में यह बात साफ तौर पर कही है।’ प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं। ँव्झ् पूरा हिंदू समाज नहीं है, आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है, ये बीजेपी का ठेका नहीं है।

अन्य समाचार