मुख्यपृष्ठनए समाचारबालासाहेब ठाकरे के राष्ट्रीय स्मारक का पहला चरण पूरा! ... संग्रहालय में...

बालासाहेब ठाकरे के राष्ट्रीय स्मारक का पहला चरण पूरा! … संग्रहालय में परिवर्तित हुआ महापौर आवास … १८० करोड़ रुपए की आई लागत

सामना संवाददाता / मुंबई
दादर स्थित पुराने महापौर आवास पर बनाए गए हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। पहले चरण में महापौर आवास की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित कर उसे संग्रहालय में परिवर्तित कर दिया गया है। इसके अलावा इमारत के प्रवेश, प्रशासनिक भवन और इंटरप्रिटेशन सेंटर का निर्माण भी पूरा हो चुका है। परियोजना के पहले चरण के लिए ठेकेदार कंपनी में टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और श्री. आभा लांबा एसोसिएट्स को सलाहकार नियुक्त किया गया। इस स्मारक निर्माण के पहले चरण पर १८०.९९ करोड़ रुपए की लागत आई है।

विशेषज्ञ वास्तुकारों की देख-रेख में
साहेब के स्मारक का सौंदर्यीकरण

हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे का विश्वस्तरीय राष्ट्रीय स्मारक दादर के शिवाजी पार्क में बनकर तैयार है। इस स्मारक का निर्माण कार्य और इसके विभिन्न चरणों का कार्य विशेषज्ञ वास्तुकारों की देख-रेख में चल रहा है। स्मारक का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है, जिसमें महापौर आवास इमारत का नवीनीकरण और सांस्कृतिक अवशेषों का संरक्षण शामिल है। इमारत का आंतरिक और बाहरी वास्तुशिल्प के साथ ही विद्युत संबंधी कार्य पूरा हो चुका है। इसी के साथ ही पूर्व गौरव को पुन: हासिल करने के लिए इमारत का सौंदर्यीकरण किया गया है।
ये हैं सुविधाएं
एक कलाकार गैलरी, संग्रहालय, पुस्तकालय, भूमिगत पार्किंग स्थल और इंटरप्रिटेशन सेंटर भी बनाया गया है, जो लगभग १,५३०.४४ वर्ग मीटर क्षेत्र में पैâला हुआ है। यह सेंटर भूमिगत है। बेसमेंट में कलाकार गैलरी, संग्रहालय, पुस्तकालय के साथ ही शौचालय और रख-रखाव कक्ष भी शामिल हैं। प्रवेश द्वार इमारत का क्षेत्रफल लगभग ३०९९.८४ वर्ग मीटर है, जिसमें एक बहुउद्देश्यीय हॉल, सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, भूमिगत पार्किंग (२७ वाहन) और वाहनों के लिए दो अलग-अलग लिफ्ट शामिल हैं। प्रशासनिक इमारत ६३९.७० वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पैâला हुआ है। इसमें एक भोजन कक्ष, कलाकार गैलरी, शौचालय, ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव के कार्यालय शामिल हैं। भवन की छत आधुनिक मंगलौरी कौल शैली में निर्मित है।
तीन एकड़ में उद्यान
महापौर आवास और अन्य संबंधित इमारतों के अतिरिक्त तीन एकड़ स्थल पर उद्यान बनाकर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है। इस कार्य से संपूर्ण क्षेत्र सुंदर और आकर्षक बन गया है।

अन्य समाचार