मुख्यपृष्ठअपराधपहले बाल खींचे फिर लात-घूंसे चलाए 

पहले बाल खींचे फिर लात-घूंसे चलाए 

मध्य एशिया के कजाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री कुआंडिक बिशिम्बायेव एक बड़ा खुलासा किया है। उसने अपनी पत्नी सल्तनत नुकेनोवा की मौत से एक दिन पहले उनकी जमकर पिटाई की थी। उसने अपनी पत्नी के बाल खींचे, उसकी छाती पर लात मारी और जमकर लात-घूंसों से उसकी पिटाई की थी। पुलिस जांच में यह चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस ने कजाखस्तान की सुप्रीम कोर्ट में घटना की एक वीडियो पेश की है। फिलहाल, मामला कोर्ट में विचाराधीन है। सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि कुआंडिक की पिटाई से ही सल्तनत को मानसिक आघात लगा था, जिससे उसे ब्रेन हेमरेज हो गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस की तरफ से पेश सरकारी वकील का तर्क था कि पूर्व मंत्री की मारपीट से उसकी पत्नी बेहद डर गई थी, इसी मानसिक ट्रॉमा के चलते उसकी मौत हुई है। सरकारी वकील ने संबंधित वीडियो अदालत के समक्ष पेश किया। सल्तनत नुकेनोवा की मौत ९ नवंबर २०२३ को हुई थी। पूर्व वित्त मंत्री कुआंडिक बिशिम्बायेव पर उसकी हत्या का आरोप है। अदालत के समक्ष पेश वीडियो सल्तनत की मौत के एक दिन पहले ८ नवंबर, २०२३ की सुबह का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में दंपति एक रेस्तरां की दूसरी मंजिल पर दिख रहे हैं। फुटेज के अनुसार, पहले दोनों की किसी बात पर बहस हुई फिर कुआंडिक ने सल्तनत के सिर पर वार किया।

अन्य समाचार