मुख्यपृष्ठनए समाचारमेयर के बेटे से बदले के लिए पहले रची गैंगरेप की साजिश...

मेयर के बेटे से बदले के लिए पहले रची गैंगरेप की साजिश … फिर सीने में डलवाया बुलेट! …महिला की खौफनाक वारदात से हिल गई बरेली

-डॉक्टर ने ऑपरेशन कर डाल दी गोली
-पुलिस जांच में साजिश का पर्दाफाश
सामना संवाददाता / बरेली
बरेली में मेयर डॉ. उमेश गौतम को फंसाने के लिए एक महिला ने ऐसी खौफनाक साजिश रची, जिसकी कहानी किसी बॉलीवुड फिल्‍म को भी मात दे सकती है। ४० साल की इस महिला ने दावा किया कि बीते २९ मार्च को पांच लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। फिर चलती कार में उसके साथ गैंगरेप हुआ। इसके बाद आरोपियों ने उसके सीने में गोली मार दी।
महिला घायल हालत में अस्‍पताल पहुंची और पुलिस को फोन किया। अब बरेली पुलिस ने महिला की करतूतों का भंडाफोड़ कर दिया है। महिला ने मेयर और उनके बेटों को फंसाने के लिए एक झोलाछाप डॉक्‍टर की मदद ली। उसने अपने सीने में ऑपरेशन के जरिए गोली फिट करवा ली। इस कांड के लिए महिला ने झोलाछाप को ढाई हजार रुपए दिए थे।
काम से हटा दिया था
यह महिला पहले मेयर के घर में नौकरानी का काम करती थी। २०२१ में मेयर की पत्नी ने उसे काम से हटा दिया था। २०२२ में भी उसने मेयर के खिलाफ ऐसी ही शिकायत की थी, जो जांच के बाद खत्म हो गई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके ऊपर हुए हमले के पीछे मेयर उमेश गौतम और उनके बेटे पार्थ का हाथ है। कार में अपहरणकर्ताओं को पार्थ ने फोन कर कहा था कि उसे खत्‍म कर दो। वह उसके पिता के लिए समस्‍या खड़ी कर रही थी।

बेटे को फंसाने के लिए साजिश
महिला ने मेयर और उनके बेटे को झूठा फंसाने के लिए अपने अपहरण, सामूहिक बलात्कार और गोली लगने का नाटक किया। अधिकारियों ने कहा कि हो सकता है कि महिला ने व्यक्तिगत दिक्‍कत या राजनीतिक दबाव के कारण ऐसा किया हो।

अन्य समाचार