मुख्यपृष्ठनए समाचारपहले फुटपाथ छीना अब समंदर की बारी!

पहले फुटपाथ छीना अब समंदर की बारी!

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई के कुलाबा इलाके में गेटवे ऑफ इंडिया और रेडियो क्लब के बीच लग्जरी मरीना प्रोजेक्ट का काम शुरू हो गया है। महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड ने निर्माण के पहले चरण के तहत जगह को बैरिकेड कर ठेकेदार को काम शुरू करने की अनुमति दे दी है। करीब १९० करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह मरीना, भविष्य में लगभग २० यात्री नौकाओं को खड़ा करने की सुविधा देगा। इसको लेकर नागरिकों का कहना है कि सरकार ने पहले फुटपाथ छीना अब समंदर की बारी है।
रिपोर्ट की मानें तो इस परियोजना को दो साल में पूरा करने की योजना है, लेकिन इसको लेकर कोलाबा के स्थानीय लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि काम शुरू करने से पहले जो जरूरी दस्तावेज दिखाने का वादा किया गया था, वे नहीं दिखाए गए। लोगों ने मनपा और पर्यावरण विभाग से ट्रैफिक रिपोर्ट, प्रदूषण विश्लेषण और अन्य जरूरी जानकारी मांगी थी, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
वैरिकेड से बढ़ी परेशानी
स्थानीयों का कहना है कि पैदल चलने वालों के लिए बनाए गए रास्तों को बैरिकेड कर बंद कर दिया गया है, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है। विरोध के तौर पर कुछ लोगों ने चॉक से रास्ते पर संदेश भी लिखे, लेकिन उन्हें मिटा दिया गया।
जनहित के खिलाफ
एक सामाजिक संस्था का दावा है कि इस परियोजना के लिए पुरातत्व विभाग की अनुमति की अवधि खत्म हो चुकी है, जबकि सरकारी अधिकारी कह रहे हैं कि उन्हें नया अनुमति पत्र मिल गया है। नाराज स्थानीय लोग अब कोर्ट का रुख करने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि जब तक पूरी जानकारी नहीं दी जाती, तब तक काम शुरू करना जनहित के खिलाफ है। यह मुद्दा अब कानून के दरवाजे तक पहुंच गया है।

अन्य समाचार