एक कहावत है कि शादी के लड्डू जो खाए वो पछताए और जो न खाए वो भी पछताए। इसलिए शादी के बारे में लोग तमाम तरह के ज्ञान बांटते रहते हैं। इसी कड़ी में विभिन्न कारणों से सुर्खियों में रहनेवाले रैपर बादशाह ने भी एक कीमती सलाह दे डाली है। बादशाह ने एक इंटरव्यू में पत्नी जैस्मिन मसीह से शादी टूटने की वजहों पर चर्चा करते हुए कहा है कि शादी बहुत सोच-समझकर करनी चाहिए। उन्होेंने बताया, ‘हमारी शादी में ‘कल्चरल डिफरेंस’ थे। वह लंदन में पली-बढ़ी थीं इसलिए यहां भारत में एडजस्ट नहीं कर पार्इं।’ उन्होंने कहा, ‘मां-बाप ने कहा था कि दिक्कतें होंगी और वैसा ही हुआ।’ अब देखना है कि रैपर बादशाह की सलाह पर कितने लोग अमल करते हैं।