मुख्यपृष्ठअपराधपहले ‘दृश्यम’ देखी, फिर किया मां-बहनों का मर्डर! ...लखनऊ कांड का खौफनाक...

पहले ‘दृश्यम’ देखी, फिर किया मां-बहनों का मर्डर! …लखनऊ कांड का खौफनाक खुलासा

– हत्यारे ने १० बार देखी थी फिल्म
सामना संवाददाता / लखनऊ
लखनऊ के होटल में पांच हत्याओं को अंजाम देनेवाले अरशद ने पहले फिल्म ‘दृश्यम’ देखी और फिर अपनी मां-बहनों का कत्ल किया। अरशद ने पुलिस को बताया कि उसने १० बार यह फिल्म देखी। इस फिल्म में नायक अजय देवगन को हत्या के आरोप से अपने परिवार को बड़ी सफाई के साथ बचाव करते दिखाया गया है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अरशद क्राइम थ्रिलर सीरियल देखने का शौकीन था। ‘दृश्यम’ फिल्म के डायलॉग और उसकी कहानी भी उसे बखूबी पूरी याद थी। अरशद ने पुलिस को बताया कि वह मां-बहनों की हत्या करने का मन बना कर अजमेर से लखनऊ आया था। ३० दिसंबर की शाम चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतर कर परिवार रेवड़ी मंडी स्थित होटल शरनजीत पहुंचा।

रात का खाना एक होटल से खरीदा गया। होटल से खाना पैक कराने के बाद अरशद पहुंचा। रास्ते में ही उसने खाने में नींद की गोलियां मिला दीं थी। खाना खाने के कुछ देर बाद ही मां-बेटियों को गहरी नींद आने लगी। पांचों बेड पर रजाई ओढ़ कर लेट गर्इं। इसके बाद अरशद और उसके पिता ने मौका देखकर सबका कत्ल कर दिया।

कमरा नंबर १०९
अरशद ने अपनी आईडी देकर कमरा नंबर १०९ बुक कराया था। ३० दिसंबर की रात परिवार संग खाना खाने के लिए एक होटल में गया था। ३१ दिसंबर की शाम को भी सभी लोग चारबाग और उसके आस-पास के इलाकों में घूमे। ठंड महसूस होने पर रात करीब आठ बजे सभी लोग कमरे में चले गए।

अन्य समाचार