मुख्यपृष्ठनए समाचारशिंदे गुट के नेता के विवादित बयान के बाद भड़के मछुआरे और...

शिंदे गुट के नेता के विवादित बयान के बाद भड़के मछुआरे और आदिवासी …भाजपा को तगड़ा झटका! …स्थानीय संगठनों ने भारती कामड़ी को दिया समर्थन

योगेंद्र सिंह ठाकुर / पालघर
पालघर लोकसभा सीट पर विजय पताका लहराने के लिए सभी दल दिन-रात एक किए हुए हैं। इसी बीच महायुति में शामिल शिंदे गुट के नेता और पालघर जिला परिषद के अध्यक्ष प्रकाश निकम के एक विवादित बयान के बाद भाजपा के उम्मीदवार को तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि पालघर के वाढवण में प्रस्तावित बंदरगाह को लेकर आदिवासी और मछुआरे उसे विनाशकारी बताकर बंदरगाह का कड़ा विरोध कर रहे। इसी को लेकर महायुति के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिंदे गुट के नेता प्रकाश निकम ने एक विवादित बयान दे डाला। निकम ने कहा कि बंदरगाह परियोजना का विरोध सिर्फ दलाल कर रहे हैं, आम लोग नहीं। जिला परिषद अध्यक्ष प्रकाश निकम के बयान के बाद तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग भड़के हुए हैं। वाढवण बंदर विरोधी संघर्ष कृती समिति ने बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि वे इस बयान से आहत है। महायुति के उम्मीदवार का विरोध करेंगे और बंदरगाह परियोजना का विरोध कर रही महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार को समर्थन देंगे। फिलहाल, प्रकाश निकम का बयान महायुति के उम्मीदवार को भारी पड़ता दिख रहा है। निकम के बयान के बाद मछुआरों के कई गांवों में तीव्र आक्रोश देखा जा रहा है।
तटीय इलाकों में रहने वाले मछुआरों, बागवानों, आदिवासियों, भूमिपुत्रों, स्थानीय लोगों, डायमेकर्स समेत किसानों ने भी निकम के बयान की निंदा की है। ऐसे में जानकारों का कहना है कि निकम के बयान से महायुति को बड़ा झटका लग सकता है। प्रकाश निकम के बेतुके बयान ने बंदरगाह परियोजना का विरोध कर रहे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। जबकि वाढवण बंदर विरोधी संघर्ष कृती समिति और उसके सहयोगी संगठन लगातार बंदरगाह परियोजना का विरोध करते रहे हैं। ऐसे में बंदरगाह परियोजना का विरोध कर रहे संगठनों ने महाविकास आघाड़ी की उम्मीदवार भारती कामड़ी को अपना समर्थन देने का एलान किया है, जिसका फायदा चुनावों में भारती कामड़ी को मिलेगा।

बंदरगाह परियोजना के विरोधियों को लेकर आए बयान की हम निंदा करते हैं। इस बयान से मछुआरे और स्थानीय लोग आहत हैं। सर्वसम्मति से पैâसला लिया गया है कि लोकसभा चुनावों में बंदरगाह परियोजना का विरोध कर रही महाविकास आघाड़ी की उम्मीदवार को समर्थन देंगे।
नारायण पाटील, अध्यक्ष, वाढवण बंदर विरोधी संघर्ष कृति समिति

अन्य समाचार