सामना संवाददाता / झुंझुनू
जिले के टमकोर में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देशभर के विभिन्न न्यायालयों में पांच करोड़ से ज्यादा केस पेंडिंग है, जो बहुत बड़ा आंकड़ा है। इनमें जिला कोर्ट, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट शामिल है। लेकिन इन केसों के निस्तारण के लिए हमारे द्वारा एक एडीआर मैकेनिज्म बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अलटरनेटिव डिसप्यूट रिसॉल्यूशन, एडीआर को तैयार किया जा रहा है। ताकि अलग-अलग माध्यमों लोक अदालतें, मीडिएशन आदि से इन लंबित मामलों का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा है कि जल्दी ही यह कार्यक्रम हाथ में लेंगे और उसके परिणाम सामने आएंगे। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रविवार को झुंझुनू के टमकोर में जैन विश्व भारती द्वारा संचालित महाप्रज्ञा इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न सुविधाओं के विस्तार के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। उन्होंने इस मौके पर न्यायालयों में रिक्त पदों को भरने के सवाल पर कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है, लेकिन हम गंभीर है कि न्यायालयों में पद खाली न रहे। इससे पहले टमकोर पहुंचने पर अर्जुनराम मेघवाल का स्वागत किया गया।