अजय भट्टाचार्य
पिछले दिनों यशस्वी (?) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक निजी चिड़ियाघर वनतारा देखने गए और उसकी जी भरकर खूब प्रशंसा की। उससे पहले उन्होंने उस जाने-माने पंजाबी पॉप गायक दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की, जिसके इंदौर में आयोजित एक शो में उनके ही समर्थकों ने जमकर बवाल काटा था और इस हुजूम में इंदौर के तथाकथित पढ़े-लिखे महापौर भी शामिल थे। उसके बाद मोदी जी ने उड़ीसा में निवेशकों के शिखर सम्मेलन में संगीत समारोह अर्थव्यवस्था सरल भाषा में देखें तो तमाशा अर्थव्यवस्था (कॉन्सर्ट इकोनॉमी) का एक नया विचार दिया और राज्य सरकारों से आह्वान किया कि वे इस कॉन्सर्ट इकोनॉमी पर काम करें और बड़े स्टेज शो सहित ऐसे आयोजनों के जरिए अच्छा राजस्व कमाएं।
दरअसल, यह बात मोदी जी ने अमदाबाद में आयोजित अत्यंत सफल कोल्ड प्ले शो के मद्देनजर कही, जिससे अमदाबाद को जबरदस्त आर्थिक फायदा हुआ। फ्लाइट, होटल सहित देश भर से पहुंचे प्रशंसकों ने खूब खर्चा किया और हर सेक्टर को लाभ हुआ। इस स्टेज शो की तारीफ में जय शाह ने भी ट्विटर दागे। दूसरी तरफ इंदौरी जांबाज नेता पहले तो दिलजीत दोसांझ के शो पर छाती और माथा कूट रहे थे और उसके बाद अब यो यो हनी सिंह के शो को रुकवाने में अपनी ताकत झोंक दी। और इस मूर्खता में शहर के प्रथम पुरुष और उनकी मंडली भी शामिल होकर ऊटपटांग बयानबाजी पर उतरी जो व्हाट्सएप मीडिया के जरिए प्रसारित-प्रचारित हुई। कुल मिलाकर, मोदी से ज्यादा समझ इंदौर के इन कर्णधारों में है, जिनको १०० करोड़ के फर्जी बिल भुगतान जैसे महाघोटालों से कोई फर्क नहीं पड़ता, मगर मनोरंजन कर की चिंता में निहायत दुबले नजर आते हैं। ऐसी ही हरकतों और फोकटिए पास प्रेमियों के कारण इंदौर से आईपीएल मैच चले गए और अब स्टेज शो सहित बड़े आयोजनों की बारी है। वैसे मुझे लगता है कि मोदी जी के कॉन्सर्ट इकोनॉमी वाले विचार के बीज कुंभ मेले में उगे जहां पुण्य को कमाने-खपाने की जबरदस्त मार्वेâटिंग हुई और आदतन अपराधी, हिस्ट्री शीटर लोग ३०-३० करोड़ कमा लिए। तमाशा अर्थव्यवस्था का अगला संस्करण मध्य प्रदेश के उज्जैन में होना है, जिसकी तैयारी के विज्ञापन अभी से शुरू हो गए हैं। वैसे यह भी सच है कि बिना तमाशा मोदी जी का काम भी नहीं चलता। यह तमाशा देश-विदेश यत्र-तत्र-सर्वत्र मोदीजी को स्थापित करने में सहायक सिद्ध हुआ है।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं और देश की कई प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में इनके स्तंभ प्रकाशित होते हैं।)