मुख्यपृष्ठग्लैमरखुद पर देती हैं ध्यान

खुद पर देती हैं ध्यान

भगवान भोलेनाथ की भक्तिन सारा अली खान अकसर मंदिरों में जाने को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। मां अमृता सिंह द्वारा बचपन में बताए जाने के बाद कि ‘तुम एक भारतीय हो’ को हमेशा ध्यान में रखकर अपनी मां की बातों का अनुसरण करनेवाली सारा ने ट्रोलर्स पर ध्यान देने की बजाय अब उनसे निपटना सीख लिया है, जिसका खुलासा उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में किया। ईश्वर में अटूट श्रद्धा रखनेवाली और जब-तब मंदिरों में नजर आनेवाली सारा ने कहा कि अब उन्हें ट्रोलिंग से नहीं, बल्कि इमोशन से परेशानी होती है। सारा ने कहा कि इन बातों को अब वो नजरअंदाज करना सीख गई हैं और इससे निपटने के लिए मेडिटेशन से उन्हें काफी मदद मिलती है। ट्रोलर्स सही कह रहे हैं या नहीं, जैसी बातों को सोचनेवाली सारा ने कहा, ‘मैं बस एक बात पर ध्यान देती हूं कि ‘सारा सबसे अच्छी है’ न ‘सारा सबसे खराब है।’ सारा बस सारा है और मैं इसी पर फोकस करती हूं।’

अन्य समाचार