मुख्यपृष्ठखेलवॉशरूम के पानी से बन रहा खाना

वॉशरूम के पानी से बन रहा खाना

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन दो दिन से धूप निकलने के बावजूद मैच शुरू न होने पर दुनियाभर में न केवल आलोचना हो रही है, बल्कि वहां के वॉशरूम से एक ऐसा नजारा सामने आया, जो बेहद शर्मनाक है। ९ सितंबर से अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच शुरू होनेवाला था, परंतु दो दिन पहले हुई बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका। ऐसे में मैदान को सुखाने के लिए कई तरीकों को आजमाया गया, जिसमें मैदान को टेबल पैâन से सुखाना भी शामिल है। मैदान की हालत देखकर जहां भारतीय क्रिकेट बोर्ड की आलोचना हो रही है, वहीं खानपान की सुविधाएं भी अब सवालों के घेरे में आ गई हैं। एक रसोइया वॉशरूम के वॉश-बेसिन में न केवल बर्तन धोते हुए पकड़ा गया, बल्कि उसने वहीं से पतीले में खाना पकाने के लिए पानी भी भरा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘यहां सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है। खिलाड़ी भी खुश नहीं हैं। हम यहां दोबारा नहीं आना चाहेंगे। इसके बजाय हम लखनऊ के मैदान को प्राथमिकता देंगे।’

अन्य समाचार