मुख्यपृष्ठनए समाचारसंतोष देशमुख हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए बीड से बाहर हो...

संतोष देशमुख हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए बीड से बाहर हो सुनवाई! …अंबादास दानवे की मांग

सामना संवाददाता / मुंबई
संतोष देशमुख की हत्या का मामला बीड जिले के बजाय पुणे, नगर, छत्रपति संभाजीनगर में चलाया जाना चाहिए। क्योंकि जिस बीड पुलिस निष्पक्ष जांच करने के लिए सक्षम नहीं है, वे आरोपियों के साथ उठ बैठ रहे हैं। ऐसी पुलिस के कंधों पर जांच की जिम्मेदारी सौंपी तो रिपोर्ट आएगा। इस तरह का बयान विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने दिया है।
क्यों नहीं की गई सीडीआर की घोषणा?
अंबादास दानवे ने कहा कि पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोबाइल फोन में क्या है। किसकी कॉल आई है इसका सीडीआर रिकॉर्ड पुलिस ने अभी तक जारी नहीं किया है। ये सब सावर्जनिक किया जाना चाहिए। इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करने वालों को आरोपी बनाया जाना चाहिए। इन तीन घंटों में क्या हुआ ये सामने आने की संभावना है। एसआईटी में सर्वोत्तम अधिकारियों की नियुक्ति की जानी चाहिए।
कराड अधिवेशन के दौरान नागपुर में ही
अंबादास दानवे ने कहा कि यह स्पष्ट है कि सुरेश धस की चेतावनी किसके लिए है। मैं कुछ नहीं कह रहा हूं। वे कहना चाहते हैं कि धनंजय मुंडे और वाल्मीक कराड करीबी हैं। यह बात सामने आ रही है कि वाल्मीक कराड सत्र के दौरान नागपुर के पास एक फार्महाउस पर ठहरा हुआ था। इसलिए मेरा आरोप सच था। अभी तक मुझसे किसी भी पुलिस अधिकारी ने इस बारे में नहीं पूछा है। इस तरह की हमारी पुलिस व्यवस्था है। दानवे ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वाल्मीक कराड नागपुर अधिवेशन में किसी से मिलने आया था या नहीं। लेकिन जिस नाम की चर्चा मीडिया में हो रही है वो तीन दिन तक चले सत्र में नहीं आए। ये सवाल पूछा जाना चाहिए, पत्रकारों को इसका पता लगाना चाहिए।

अन्य समाचार