मुख्यपृष्ठनए समाचारएयरपोर्ट से विदेशी नागरिक गिरफ्तार ... पेट से निकले ११० कोकीन के...

एयरपोर्ट से विदेशी नागरिक गिरफ्तार … पेट से निकले ११० कोकीन के कैप्सूल …बरामद ड्रग्स की कीमत १० करोड़ रुपए

सामना संवाददाता / मुंबई
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने ड्रग तस्करी के संदेह में इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस विदेशी नागरिक के पेट से कोकीन से भरे ११० वैâप्सूल बरामद हुए। जिसकी मार्वेâट कीमत करीब ९.७५ करोड़ रुपए बताई जाती है। अब डीआरआई इस संबंध में आगे की जांच कर रही है।
क्या था मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार विदेशी नागरिक ब्राजील का मूल निवासी है। तस्करी के संदेह में उसे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था। अधिकारियों को उसके पेट में नशीली दवाओं की मौजूदगी का संदेह था। इसलिए कोर्ट से उसकी मेडिकल जांच कराने की इजाजत मांगी गई थी। उसका जे. जे. अस्पताल में एक्स-रे और सोनोग्राफी कराया गया। जांच में पता चला कि उसके पेट में कई सारे कैप्सूल हैं, इसके बाद डॉक्टरों ने उसके पेट से ये एक के बाद एक कुल ११० कैप्सूल निकाले। इन कैप्सूल में कोकीन भरे हुए थे।
तस्करी के लिए कैप्सूल का सेवन 
रिपोर्ट्स के अनुसार, जब्त की गई कोकीन का कुल वजन ९७५ है और इसकी कीमत लगभग ९.७५ करोड़ रुपए है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने भारत में तस्करी के लिए नशीली दवाओं वाले वैâप्सूल का सेवन किया था। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य समाचार