मुख्यपृष्ठअपराधपूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी के साथ हुई ठगी

पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी के साथ हुई ठगी

-बॉलीवुड की फिल्म में लीड रोल देने के नाम पर आरुषी निशंक के साथ ठगे गए ४ करोड़ रुपए

सामना संवाददाता / देहरादून

ठगी करने वालों का जाल चारों तरफ फैला हुआ है। इनके चक्रव्यूह से सीधे-सादे लोगों का बच के निकल पाना आसान नहीं होता है। यह बात तो समझ में आ सकती है, लेकिन इसी तरह की घटना अगर किसी राज्य के पूर्व वरिष्ठ नेता की संतान के साथ हो जाए तो अचरज जरूर होगा।
दरअसल, यहां बात हो रही है उत्तराखंड के पूर्व सीएम व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी व उत्तराखंड की उभरती कलाकार-अभिनेत्री और निर्माता आरुषी निशंक की, जिनसे चार करोड़ रुपए की ठगी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस ठगी के आरोप में मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसर, मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ देहरादून के कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने आरुषी को फिल्म में मुख्य भूमिका देने और बड़े मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपए हड़प लिए। अभिनेत्री अपनी प्रोडक्शन फर्म `हिमश्री फिल्म्स’ के तहत फिल्म निर्माण और एक्टिंग से जुड़ी हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि मुंबई के प्रोड्यूसर मानसी और वरुण बागला ने उनसे संपर्क किया। उन्होंने खुद को मिनी फिल्म्स प्रा. लि. के डायरेक्टर बताते हुए कहा कि वे `आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें शनाया कपूर और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। कमाल की बात ये है कि इस फिल्म में विक्रांत मैसी जैसे बडे कलाकारों की मौजूदगी थी और सीएम पु​ष्कर सिंह धामी ने खुद पहुंचकर इस फिल्म का ओपनिंग शॉट क्ल्कि किया था, लेकिन समय बीतने के साथ ही आरुषी निशंक के साथ ठगी कर दोनों निर्माता चंतप हो गए।

अन्य समाचार