रायगढ़: छत्तीसगढ़ में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए रायपुर के पूर्व जेलर गजाधर पटेल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। रायगढ़ जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गजाधर पटेल ने शिवसेना में शामिल होकर संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया। पार्टी ने उन्हें रायगढ़ जिला इकाई प्रमुख नियुक्त किया है।
इस अवसर पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रदेश इकाई प्रवक्ता संजय नाग, बल्लु जांगड़े, और रायगढ़ जिला के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। गजाधर पटेल के शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) में शामिल होने पर पार्टी पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता की सराहना की।
गजाधर पटेल ने अपने संबोधन में कहा, “मैं शिवसेना (यूबीटी) के विचारधारा और संगठन की नीति से प्रभावित होकर इसमें शामिल हुआ हूं। अब मेरी प्राथमिकता रायगढ़ जिले में पार्टी को मजबूती प्रदान करना और जनसेवा के लिए काम करना है।”
पार्टी के पदाधिकारियों ने गजाधर पटेल का स्वागत करते हुए कहा कि उनके संगठन में जुड़ने से पार्टी को जिले में नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। इस नियुक्ति के बाद कार्यकर्ताओं में भी जोश और उत्साह देखा गया।
गजाधर पटेल के शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) में शामिल होने को आगामी चुनावों से पहले पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी नेतृत्व क्षमता से रायगढ़ जिले में शिवसेना कितनी मजबूती से उभरती है।