कोई मिल गया?

अपने पति शोएब मलिक से तलाक के बाद भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अकेली पड़ गई हैं। हालांकि, पति से अलग होने के बाद वे अपने बेटे के साथ जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं और नई शुरुआत कर रही हैं। उनकी जिंदगी में आए इस तूफान को लेकर सानिया ने कई बार सोशल मीडिया पर अपने दिल का दर्द बयां किया है, लेकिन अब वे नए प्यार की तलाश में जुट गई हैं। दरअसल, एक शो के दौरान होस्ट ने उन्हें शाहरुख खान का एक किस्सा याद दिलाया, जिसमें विंâग खान ने कहा था, अगर सानिया मिर्जा पर फिल्म बनी तो वे उनके प्रेमी की भूमिका निभाएंगे। इस पर सानिया ने होस्ट से कहा, ‘अभी मुझे पहले लव इंटरेस्ट ढूंढ़ना है।’ सानिया के इस लव हिंट से उनके चाहनेवाले बड़े खुश हो गए हैं। वे अब सानिया मिर्जा को फिर से सेटल होते देखना चाहते हैं। वैसे सानिया ने यूं ही नेशनल टेलीविजन में इतनी बड़ी बात तो कह दी लेकिन अब उनका प्यार कौन और कहां होगा, इसकी एक्साइटमेंट बढ़ गई है। वैसे सानिया, क्या आपकी लाइफ में कोई `वो’ मिल गया है, जिसका खुलासा आपने गलती से ही सही लेकिन कर दिया है…!

अन्य समाचार