मुख्यपृष्ठनए समाचारकाशी रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर सो रहे परिवारों के चार...

काशी रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर सो रहे परिवारों के चार मासूम संदिग्ध परिस्थिति में लापता…मचा हड़कंप

उमेश गुप्ता / वाराणसी

आदमपुर थाना अंतर्गत काशी रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर सो रहे परिवारों के चार मासूमों का अपहरण हो गया, जिससे हड़कंप मच गया। बच्चे अपने माता-पिता के बीच सो रहे थे। सुबह उठने पर परिजनों ने बच्चों को गायब पाया और तत्काल उनकी तलाश शुरू की। जब आस-पास कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। लापता बच्चों में तीन लड़के और एक लड़की शामिल हैं। बताया गया कि सोनभद्र और आजमगढ़ से आए दो परिवार वाराणसी में पत्ते बेचने का काम करते हैं और रात को काशी रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर सोते हैं। बुधवार की रात भोजन के बाद दोनों परिवारों ने फुटपाथ पर विश्राम किया। दोनों परिवारों के बच्चे अपने माता-पिता के बीच सोए थे। रात में एक महिला की नींद खुली, लेकिन उस समय बच्चे वहीं मौजूद थे। सुबह जब दोनों परिवारों के सदस्य सोकर उठे, तो पाया कि उनके पास सोए चारों बच्चे लापता थे। आस-पास के इलाके में तलाश के बावजूद बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला। काशी रेलवे स्टेशन, आदमपुर और आस-पास के मोहल्लों में भी पूछताछ की गई, लेकिन बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

अन्य समाचार