अब इसे पुरुष होने का गुरूर कहें या फिर कुछ और पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दानिश की बातों से पुरुष होने का गुरूर साफ झलक रहा है। एक रियलिटी शो में पत्नी आयजा खान के साथ पहुंचे दानिश से जब चार शादियों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने आयजा के सामने ही बिना किसी संकोच के कहा कि मुझे चार शादियों की इजाजत है, मैं कर नहीं रहा हूं वो अलग बात है। लेकिन यह इजाजत मुझे अल्लाह ने दी हुई है और वो मुझसे कोई छीन नहीं सकता। यह बात मैं इसके सामने भी कह देता हूं और सबके सामने भी कह दे रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह मेरा प्यार और रिस्पेक्ट है इसके लिए कि अपनी जिंदगी जो है, वो मैं इसके साथ ही गुजारना चाहता हूं। दानिश की गुरूर भरी बातों को सुन एक यूजर ने दानिश को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, ‘कैसे अहसान दिखा रहा है कि और शादी कर नहीं रहा। कितना इरिटेटिंग है।’