सामना संवाददाता / लखनऊ
इस खबर का शीर्षक थोड़ा अटपटा है, मगर सच है। एक मुर्दे ने साढ़े चार महीने बाद अपने कत्ल की गवाही दी है। मुर्दे का पोस्टमार्टम किया गया है और रिपोर्ट कोर्ट को सौंपा जाना है। इसके बाद पुलिस ने मामले में एक्शन लिया है। यह मामला यूपी के मऊ जिले का है। मामला सामने आने के बाद चारों तरफ इसी की चर्चा हो रही है।
खबर के अनुसार, मऊ के घोसी कोतवाली की रहने वाली नाजिया की शादी करीब साढे चार साल पहले अयूब के साथ हुई थी। बीते साल नाजिया प्रेग्नेंट थी। उसी दौरान एक रोज अयूब बहाने से नाजिया की बहन यानि साली को एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं, उसने उस पल की तस्वीरें भी मोबाइल में वैâद कर लीं और धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वो उसकी तस्वीरें वायरल कर देगा। इस तरह डराकर वह उसके साथ बार-बार मुंह काला करता रहा।
प्रेग्नेंट नाजिया की मदद के लिए उसकी बहन कुछ दिनों के लिए उसके घर आई थी। इस दौरान कई बार उसे अकेला पाकर अयूब ने उसे ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ फिर जबरदस्ती की। गत नवंबर जब अयूब साली के साथ घर में ही जबरदस्ती कर रहा था तो नाजिया ने देख लिया। फिर नाजिया ने शौहर को धमकी दी।
रेप के आरोप में गिरफ्तारी
इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने रेप के इल्जाम में अयूब को गिरफ्तार कर लिया, पर कत्ल की धारा नहीं लगाई। पुलिस का कहना था कि मामला कत्ल का है ही नहीं। पीड़िता के वकील ने मऊ की जिला कोर्ट में अर्जी लगा दी। कोर्ट के आदेश के बाद १३ अप्रैल को नाजिया को कब्र से बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम करके रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी जानी है।
करता था ब्लैकमेल
नाजिया की बहन ने उसे ब्लैकमेलिंग और जबरदस्ती वाली बात बता दी। इस के बाद अयूब और उसकी मां ने मिलकर नाजिया को बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। रुसवाई और धमकी के डर से नाजिया की बहन घर तो लौट आई, लेकिन उसने किसी को भी ये सच्चाई नहीं बताई।़
निकाह का डाला दबाव
नाजिया की मौत के महीने भर बाद से ही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अयूब उसपर निकाह करने के लिए दबाव डालने लगा। इसके बाद साली घोसी कोतवाली पहुंची और वहां अयूब और उसके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट लिखा दी। रिपोर्ट में उसके साथ जबरदस्ती किए जाने और नाजिया के कत्ल की बात शामिल थी।