सामना संवाददाता / मुंबई
अडानी ग्रु्रप की रिश्वतखोरी का मामला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गर्म है। इस कारण कई देश अब अडानी से कन्नी काटने लगे हैं। अब अडानी से प्रâांस भी अड़ गया है। वहां की एक प्रमुख कंपनी टोटल एनर्जीज ने रिश्वतखोरी के मामले से मुक्ति तक अडानी ग्रुप में निवेश पर रोक लगाने की घोषणा की है।
बता दें कि प्रâेंच एनर्जी कंपनी ने कहा कि उसे कथित भ्रष्टाचार की जांच की जानकारी नहीं थी। इस खबर के बाद, अडानी ग्रीन के शेयरों में आई तेजी पर ब्रेक लगा और इंट्रा-डे ट्रेड में एक समय पर कंपनी के शेयरों में ११.३ प्रतिशत की गिरावट आई। कारोबार के अंत में अडानी ग्रीन के शेयर ८.०५ प्रतिशत की गिरावट के साथ ९६७.६५ रुपए के भाव पर बंद हुआ। प्रâांस की कंपनी ने कहा कि उसे अमेरिकी अधिकारियों द्वारा अडानी ग्रीन एनर्जी लि. के लिए सौर ऊर्जा आपूर्ति अनुबंध हासिल करने को लेकर भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर २६.५ करोड़ डॉलर की रिश्वत देने के मामले में शामिल होने के लिए गौतम अडानी और दो अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाए जाने के मामले का पता चला है। टोटल एनर्जीज ने कहा, ‘यह मामला न तो अडानी ग्रीन एनर्जी को निशाना बनाता है, न ही उससे संबंधित किसी कंपनी को। जब तक अडानी ग्रुप के व्यक्तियों के खिलाफ आरोप और उनके परिणाम स्पष्ट नहीं हो जाते, टोटल एनर्जीज अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश के हिस्से के रूप में कोई नया वित्तीय योगदान नहीं करेगी।’