मुख्यपृष्ठनए समाचारमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फिर फर्जीवाड़ा... भाई-बहन, चाचा-भतीजा साथ ले रहे...

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फिर फर्जीवाड़ा… भाई-बहन, चाचा-भतीजा साथ ले रहे ७ फेरे!

पैसों के लिए लोग किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। इसका सीधा उदाहरण यूपी के मुरादाबाद से सामने आया है, जहां सरकारी पैसों के लालच में भाई-बहन व चाचा-भतीजी शादी करने के लिए तैयार हैं। यह खुलासा तब हुआ, जब इन लोगों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आवेदन किया और जब इस आवेदन की जांच की गई तो इसमें यह खुलासा हुआ। इन रिश्तों के बारे में जानकर सब हैरान हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलने वाले ३५ हजार रुपए और उपहारों के लिए भाई अपनी बहन और चाचा अपनी भतीजी के साथ सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं। योजना के तहत किए गए फर्जी आवेदन जांच के बाद निरस्त कर दिए गए हैं। मामले की और गहराई से जांच की जा रही है। हालांकि, अनुदान के लिए लोगों का यह कृत्य चौंकाने वाला है।
बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस बार जिले में ३,४५१ लोगों की शादी होनी है। अब तक ८,५१९ आवेदन आए हैं। विभागीय कर्मचारी चरणबद्ध तरीके से आवेदनों का सत्यापन कर रहे हैं। पहले स्तर की जांच में ही कई फर्जी आवेदन सामने आए। जिनमें भाई-बहन और चाचा-भतीजी के आवेदन भी शामिल हैं। इन आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है और अभी आवेदनों की जांच प्रक्रिया चल रही है। जांच के दौरान फर्जी आवेदन पकड़े जाने पर शिकायत शासन स्तर तक की गई है। जिला समाज कल्याण विभाग के दफ्तर में भी कई शिकायतें पहुंची हैं। अब इन सभी फर्जी आवेदनों की जांच की जा रही है।

अन्य समाचार