सामना संवाददाता / कल्याण
कल्याण। डोंबिवली के मानपाड़ा थाना क्षेत्र में ट्रेडिंग के नाम पर दो व्यक्तियों से सत्रह लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह घटना 17 अप्रैल से 5 जून 2024 के बीच की है। सगांव डोंबिवली-पूर्व के निवासी जफरआलम सिद्दकी अहमद और उनके साथी को एक अनजान मोबाइल धारक ने अधिक फायदे का लालच देकर ट्रेडिंग कंपनी में पैसा लगाने को कहा। दो लोगों ने इस पर विश्वास कर ऐप डाउनलोड किया और 17 लाख 13 हजार 500 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। पैसा मिलने के बाद ठग ने टालमटोल की और फिर उसका मोबाइल नंबर बंद हो गया। तब शिकायतकर्ता को धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उन्होंने मानपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मानपाड़ा थाने में 17 लाख 13 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी की गई है।