मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिबिड़ला महाविद्यालय में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न

बिड़ला महाविद्यालय में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न

सामना संवाददाता / कल्याण

बी. के. बिड़ला महाविद्यालय, कल्याण के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा कर्मचारियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इसमें आई. एम. ए. कल्याण और सेंचुरी रेयान अस्पताल, शाहाड के डॉक्टरों व विशेषज्ञों ने सहयोग दिया। उद्घाटन समारोह में आई. एम. ए. कल्याण की प्रेसिडेंट डॉ. सुरेखा इटकर, सेंचुरी रेयान अस्पताल की डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. लीना सोनेकर, महाविद्यालय के शिक्षा निदेशक डॉ. नरेश चंद्र, प्राचार्य डॉ. अविनाश पाटील और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
शिविर में न्यूरोपैथी, ईसीजी, पीएफटी, थर्मल मेमोग्राफी सहित विभिन्न जांचों के जरिए 150 से अधिक कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें डॉ. जीतेंद्र मोरकर, डॉ. शुभांगी चिटनीस, डॉ. विकास सुरंजे, डॉ. अमित घाणेकर और अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया। आयोजन की संयोजक डॉ. धीरज शेखावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। यह शिविर डॉ. नारायण तोटेवाड़, डॉ. रघुनाथ पाटील, प्रा. सिमरन और प्रा. शुभांगी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

अन्य समाचार