यूट्यूबर ध्रुव राठी का वीडियो किया था शेयर
वीडियो में की गई थी पीएम मोदी की आलोचना
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई से सटे पालघर जिले के वसई में एक वकील को यूट्यूबर ध्रुव राठी का एक वीडियो शेयर करना भारी पड़ गया। दरअसल, वकील ने जिस वीडियो को शेयर किया था वह यूट्यूबर ध्रुव राठी का वीडियो था और उसमें पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना की गई थी, जिसके बाद वकील पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
क्या था मामला?
अधिवक्ता आदेश बंसोड़े ने वसई बार एसोसिएशन के एक व्हॉट्सऐप ग्रुप में राठी का ‘माइंड ऑफ ए डिक्टेटर’ शीर्षक वाले एक वीडियो का लिंक शेयर किया था। महाराष्ट्र में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के सचिव बंसोड़े ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि वोट देने से पहले इस वीडियो को जरूर देखें। एक वकील ने इस वीडियो को आपत्तिजनक बताते हुए पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद २१ मई को मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस ने एक हेड कांस्टेबल की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी।
अवैध है एफआईआर
बंसोड़े ने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज की गई रिपोर्ट अवैध है और इसका उद्देश्य लोगों की आवाज को दबाना है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा १८८ के तहत मामला दर्ज करते समय उचित प्रक्रिया का उल्लंघन किया है। उन्होंने आगे कहा कि उक्त वीडियो को करोड़ों इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने देखा, लाइक किया और शेयर किया। क्या पुलिस उन सभी के खिलाफ मामला दर्ज करेगी?
पुलिस ने बताया निषेधाज्ञा का उल्लंघन
पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में लिखा है कि आरोपी द्वारा शेयर किया गया वीडियो और उसका संदेश लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के बारे में गलत बयानी करता है और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करता है। इस प्रकार यह पुलिस आयुक्त की निषेधाज्ञा का उल्लंघन करता है।