मुख्यपृष्ठसमाचार२०५० में कैंसर से दोगुनी होंगी मौतें!

२०५० में कैंसर से दोगुनी होंगी मौतें!

-२०२२ में हिंदुस्थान में १४ लाख लोगों को हुआ कैंसर

सामना संवाददाता / मुंबई

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कैंसर को लेकर दुनिया के कई देशों के साथ ही हिंदुस्थान के लिए चिंताजनक जानकारी दी है। मौत के बढ़ते मामलों को लेकर डब्ल्यूएचओ ने चिंता जताते हुए कहा है कि मामले इसी तरह तेजी से बढ़ते रहे तो वर्ष २०५० तक मौत का आंकड़ा दोगुना हो जाएगा। संगठन के मुताबिक, हिंदुस्थान में हर पांच में एक व्यक्ति जानलेवा बीमारी कैंसर की आगोश में है। इस मामले में महाराष्ट्र भी पीछे नहीं है। प्राप्त एक आंकड़े के मुताबिक, महाराष्ट्र में एक दिन में ३३३, जबकि हर मिनट छह रोगी मिल रहे हैं। कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या न केवल स्वास्थ्य विभाग की नाक में दम कर दिया है, बल्कि शिंदे सरकार की तमाम कोशिशों को नाकाम कर रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की कैंसर एजेंसी, इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (आईएआरसी) के मुताबिक, २०२२ में लगभग दो करोड़ कैंसर के नए मामले सामने आए और कैंसर की वजह से ९७ लाख लोगों की मौत हुई, वहीं दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस पर चिंता जताते हुए कहा है कि कैंसर की स्थिति और भी भयावह हो सकती है और २०५० तक मौत का आंकड़ा दोगुना हो सकता है।
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में ११५ देशों का सर्वेक्षण कर कैंसर के वैश्विक बोझ का नवीनतम अनुमान जारी किया है। इसके आंकड़े बताते हैं कि दुनिया में साल २०२२ में लगभग दो करोड़ कैंसर के नए मामले सामने आए और कैंसर की वजह से ९७ लाख लोगों की मौत हुई। कैंसर की जांच के बाद पांच साल तक जीवित रहनेवाले लोगों की अनुमानित संख्या ५.३५ करोड़ थी। अकेले हिंदुस्थान में १,४१३,३१६ नए मामले दर्ज किए गए। इनमें महिला रोगियों की संख्या ७२२,१३८, जबकि पुरुष मरीजों की तादाद ६९१,१७८ है। देश में १९२,०२० नए मामलों के साथ स्तन कैंसर का अनुपात सबसे अधिक है, जो सभी रोगियों में १३.६ प्रतिशत और महिलाओं में २६ प्रतिशत से अधिक है। हिंदुस्थान में स्तन कैंसर के बाद होंठ और मुख के १४३,७५९ यानी १०. फीसदी, गर्भाशय ग्रीवा व गर्भाशय के १२७,५२६ यानी नौ फीसदी , फेफड़े के ८१,७४८ यानी ५.८ प्रतिशत और ग्रासनली कैंसर के ७०,६३७ यानी ५.५ प्रतिशत नए मामले सामने आए।
बीते साल प्रदेश में मिले १,२१,७१७ रोगी
महाराष्ट्र में वर्ष २०२३ के दौरान कैंसर के उपचार के लिए औसतन ३३३ लोगों का रोजाना रजिस्ट्रेशन किया गया है। वर्ष २०२३ में १,२१,७१७ कैंसर के मरीज मिले हैं। पिछले एक दशक के दौरान राज्य में कैंसर के मरीजों की संख्या २४ फीसदी तक बढ़ी है। कैंसर के मामलों की अनुमानित संख्या साल २०२२ में १४.६१ लाख थी, जो वर्ष २०२५ में बढ़कर १५.७ लाख तक पहुंचने का अनुमान है।

अन्य समाचार