सामना संवाददाता / मुंंबई
चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार ने एक प्रचार सभा में भाई-बहन के बादे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उनके द्वारा दिए गए बयान से राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। उनके बयान की हर स्तर से निंदा हो रही है। एनसीपी (शरद चंद्र पवार) पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने सुधीर मुनगंटीवार को फटकार लगाते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर हों तो ऐसी गंदी टिप्पणी मुनगंटीवार को करना उचित नहीं है। सुले ने कहा है कि उनकी पार्टी के लोगों को मोदी का सम्मान करना चाहिए और मोदी की उपस्थिति में ऐसी अशोभनीय टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने मांग की कि मोदी को ऐसे अशोभनीय बयान देने वाले के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। पुणे में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मुनगंटीवार के बयान पर गुस्सा जाहिर किया। प्रधानमंत्री मोदी किसी पार्टी के नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री है। देश के प्रधानमंत्री के मंच पर भाजपा के मंत्री द्वारा बेहद गंदा बयान देना यह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी को खुद इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। राजनीति चलती रहेगी, लेकिन यह सभ्य महाराष्ट्र है। सभी पार्टी के नेताओं को महाराष्ट्र की संस्कृति का संरक्षण करना चाहिए।