मुख्यपृष्ठस्तंभउत्तर प्रदेश से : `राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं'

उत्तर प्रदेश से : `राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं’

रोहित माहेश्वरी लखनऊ

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर परोक्ष रूप से तंज कसा है। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी ने भविष्य में उनके प्रधानमंत्री बन सकने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि राजनीति उनके लिए ‘फुल टाइम जॉब’ नहीं है और वह दिल से योगी हैं। सीएम योगी के इसी बयान पर अखिलेश यदव ने बिना नाम लेते हुए तीखी प्रतिक्रया देते हुए कहा, `दरअसल, उनको राजनीति करनी ही नहीं चाहिए, जो इसे पार्ट टाइम समझते हैं क्योंकि ‘सच्ची राजनीति सेवा का क्षेत्र’ होती है जिसके लिए दिन के २४ घंटे और पूरा जीवन भी कम होता है।’
दलित वोटरों पर
डोरे डालती बीजेपी
बीजेपी इस बार जोर-शोर से जयंती मनाने की तैयारी कर रही है। आंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों में उनका पूरा नाम डॉ. भीमराव `रामजी’ आंबेडकर का इस्तेमाल करने का सुझाव गाजियाबाद में हुई आरएसएस, भाजपा और अन्य अनुषांगिक संगठनों की बैठक में आया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर भाजपा आंबेडकर को इतनी अहमियत क्यों दे रही है। उनके नाम के साथ `रामजी’ शब्द के इस्तेमाल का क्या मकसद है? दरअसल, भाजपा आंबेडकर के जरिए पीडीए की काट तलाश रही है। लोकसभा चुनाव २०२४ में `इंडिया’ गठबंधन ने पीडीए और संविधान के नाम पर वोट मांगे थे। इससे यूपी में उसे सफलता भी मिली। बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए ३६ सीटों पर सिमट गया था। ऐसे में २०२७ में दलित वोट बैंक को साधने की तैयारी है। इसी को ध्यान में रखकर भाजपा २०२७ में आंबेडकर का सहारा लेना चाहती है।
अखिलेश और अमित शाह में ‘मीठी’ नोकझोंक
संसद में वक्फ बोर्ड बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच मजाकिया नोकझोंक देखने को मिली। अखिलेश यादव ने भाजपा में लंबे समय से राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव न होने पर कटाक्ष किया। इस पर अमित शाह ने मजाकिया अंदाज में उन्हें २५ साल तक अध्यक्ष बने रहने का आशीर्वाद दे दिया। अखिलेश यादव ने जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर टिप्पणी की, तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी। उनकी बात सुनकर अमित शाह भी हंस पड़े। इस दौरान उनके पीछे बैठीं डिंपल यादव भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाईं।
कोई कुछ कहेगा तो उल्टा करके सीधा कर देंगे
यूपी के चित्रकूट जिले के माणिकपुर विधानसभा के भाजपा विधायक आनंद शुक्ला ने यात्रा के दौरान अपने काफिले को रुकवाया। वो मजदूरों के साथ खेत में गेहूं काटने उतर गए। उन्होंने मजदूरों से सरकार की योजनाओं की जानकारी ली और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी। मौके पर मौजूद महिलओं ने कहा कि अभी तक हमारा मनरेगा कार्ड नहीं बना है। विधायक ने कहा कि सचिव को कहो कि कार्ड बनवाए और यदि कोई कुछ कहे तो मेरा नाम ले लेना। यदि कुछ कहेगा तो उल्टा करके सीधा कर देंगे। विधायक ने महिलाओं और मजदूरों के बीच अपना कार्ड बांटा और कहा कि कभी भी कोई समस्या होती है तो इस नंबर पर बात करिएगा। कोई अधिकारी मेरा चेहरा देखते ही काम करेगा, मुझे फोन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अन्य समाचार