मुख्यपृष्ठस्तंभउत्तर प्रदेश से : बुलडोजर की जगह कैंची लेकर क्यों गए

उत्तर प्रदेश से : बुलडोजर की जगह कैंची लेकर क्यों गए

रोहित माहेश्वरी लखनऊ

राजधानी लखनऊ में रियल एस्टेट के कारोबारी अंसल ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई के मसले पर यूपी सरकार और सपा के बीच राजनीति गरमा गई है। असल में बीते मंगलवार को विधानसभा में निवेश प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान सीएम योगी ने अंसल ग्रुप का जिक्र करते हुए उसे सपा मॉडल का नमूना करार दिया। उन्होंने कहा, अंसल पैसा लेकर भागा तो पाताल से भी ढूंढ़ निकालेंगे। लखनऊ पुलिस ने अंसल ग्रुप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, निवेशकों पर आरोप लगाकर हतोत्साहित करने से न तो निवेश का विकास होगा, न ही प्रदेश का। यूपी के सभी समझदार लोग कह रहे हैं कि अगर सब गलत था तो आप वहां अपना बुलडोजर लेकर जाते। वैंâची लेकर उद्घाटन करने क्यों पहुंच गए? अखिलेश ने कहा कि जनता कह रही है जब उसे ढूंढ़ने पाताल लोक जाएं तो परतों में दबी उस गहरी वजह की भी खोज-खबर लेते आएं जो उनकी गद्दी को हिला रही है। कुल मिलाकर ये तो सिर्फ शुरूआत है। इस मुद्दे पर आने वाले दिनों में और तीखी बयानबाजी सुनने को मिलना तय है।
इस तरह का बजट बनाने की जरूरत क्या है?
यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सरकार के विभिन्न विभागों पर चालू वित्त वर्ष के लिए आवंटित बजट की पूरी राशि खर्च नहीं कर पाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, गलत आकलन पर आधारित बजट बनाने का कोई औचित्य नहीं है। या तो आपका आकलन गलत हो जाता है या आपको संचित निधि में जितने पैसों की जरूरत होती है, उतने आपके पास आते नहीं हैं तो इस तरह का बजट बनाने की क्या जरूरत है? नेता प्रतिपक्ष ने कहा, वित्तीय वर्ष २०२५-२६ में राज्य सरकार ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अधिक धनराशि प्राप्त होने का अनुमान लगाया है। जाहिर है कोई न कोई टैक्स लगेगा और अगर लगेगा, तो स्वाभाविक रूप से महंगाई बढ़ेगी।
आकाश को मिलने लगे ऑफर
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद को अलग-अलग पार्टियों से ऑफर भी मिल रहे हैं कि वो उनकी पार्टी में शामिल होकर राजनीतिक सफर को आगे बढ़ाएं। सपा विधायक प्रदीप यादव ने ऑफर देते हुए कहा कि आकाश आनंद अगर सपा में आना चाहें, तो उनका स्वागत है। इसके साथी ही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने भी उन्हें अपने दल में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि बाबासाहेब भीम राव आंबेडकर के विचारों और पार्टी को मजबूत करने के लिए अगर आकाश आनंद आते हैं तो उन्हें यूपी के लिहाज से अच्छा पद दिया जाएगा, क्योंकि उनके आने से यूपी में आरपीआई अधिक मजबूत होगी। आकाश चुपचाप घर बैठेंगे या​ फिर किसी दल में शामिल होंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल आकाश के चर्चे यूपी की राजनीति के आकाश में छाये हैं।
निशाने पर भीम आर्मी चीफ
यूपी की नगीना लोकसभा सीट से सांसद एवं भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बीते मंगलवार को हमला हुआ है। सांसद चंद्र शेखर आजाद ने सोशल मीडिया `एक्स’ पर अपने ऊपर हुए हमले को लेकर `एक्स’ पर एक पोस्ट किया है। इसमें चंद्र शेखर आजाद ने बताया कि आज ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में जनसभा के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के गुंडों ने संगठित तरीके से मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया है। चंद्रशेखर ने बताया कि लगभग २५० के झुंड में आए असामाजिक तत्वों ने कार्यक्रम स्थल पर पथराव किया और हिंसा पैâला दी है। बता दें, बीते दिनों चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर मथुरा में हमला हो गया था।

अन्य समाचार