सामना संवाददाता / अंबरनाथ
केंद्र सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए सामान्य वर्ग को दस प्रतिशत आरक्षण घोषित किया गया है। उसके लिए तहसीलदार कार्यालय से प्रमाण पत्र लेना पड़ता है। उस प्रमाण पत्र के लिए अंबरनाथ तहसीलदार कार्यालय में भारी संख्या में सामान्य वर्ग के विधार्थियों ने आवेदन किया है। लेकिन आवेदनकर्ताओ को प्रमाण पत्र क्यों नहीं दिया जा रहा है। इस बारे में पूछने गए मराठा समाज के पदाधिकारियों से तहसीदार कार्यालय में कोई नहीं मिला। इससे नाराज होकर मराठा समाज के लोगों ने अंबरनाथ तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला और एक मराठा, लाख मराठा, छत्रपति शिवाजी महाराज की जय, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी करो आदि नारे लगाए। इसके साथ ही मराठा समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर सात दिन के अंदर प्रमाण पत्र नहीं दिया गया, तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा। सकल मराठा समाज के प्रमुख अविनाश देशमुख ने बताया कि ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र न मिलने से सामान्य वर्ग के लोगों को उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।