मुख्यपृष्ठनए समाचारअजीत पवार से परेशान पूर्व मंत्री ने छोड़ी भाजपा

अजीत पवार से परेशान पूर्व मंत्री ने छोड़ी भाजपा

सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही इच्छुक उम्मीदवार अपने लिए विकल्प तलाशने में जुट गए हैं। ऐसे में महायुति में बगावत होने लगी है। इस बीच महायुति के नाराज नेता, विधायक और पूर्व मंत्री राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात कर उनसे उम्मीदवारी देने की अपील कर रहे हैं। दो दिन पहले माढ़ा विधायक बबनराव शिंदे ने शरद पवार से मुलाकात की थी। इसके बाद अब भाजपा के पूर्व मंत्री और मोहोल निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनने के इच्छुक लक्ष्मण ढोबले ने कहा है कि वे भाजपा छोड़ रहे हैं। लक्ष्मण ढोबले ने घोषणा की है कि वे दो दिन में अपना इस्तीफा भाजपा को भेज रहे हैं और राकांपा में शामिल होते हुए हाथ में तुरही थाम रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने सांसद सुप्रिया सुले से भी मुलाकात की है। बताया गया है कि भाजपा के पूर्व मंत्री ढोबले ने अजीत पवार से परेशान होकर इस तरह का पैâसला लिया है।
राज्य में विधानसभा चुनाव का घमासान शुरू हो गया है और राजनीतिक घटनाक्रम ने जोर पकड़ लिया है। पूर्व मंत्री लक्ष्मण ढोबले ने गुरुवार को मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद सुप्रिया सुले से मुलाकात की। हाल ही में बहुजन रैयत परिषद के पदाधिकारियों ने ढोबले से मुलाकात कर भाजपा से इस्तीफा देने की मांग की थी। इन पदाधिकारियों ने ढोबले से कहा था कि उन्हें भाजपा में पिछले १० सालों से दरकिनार किया जा रहा है इसलिए अब से भाजपा को अलविदा कह दें। इसके बाद से ही लक्ष्मण ढोबले के भाजपा छोड़कर राकांपा (शरदचंद्र पवार) में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। ऐसे में अब लक्ष्मण ढोबले ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि वे दो दिनों में भाजपा को इस्तीफा सौंप देंगे, इसके बाद राकांपा में शामिल हो रहा हूं।

अन्य समाचार