सामना संवाददाता / मुंबई
मालाड के लोकप्रिय विधायक असलम शेख प्रत्येक वर्ष जनवरी के पहले दूसरे तीसरे रविवार को मलाड मस्ती कार्यक्रम का आयोजन करते हैं l जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकारों का धमाल परफॉर्मेंस होता हैl जिसका मकसद सिर्फ बॉलीवुड के कलाकारों के साथ धमाल मस्ती करना हैl ये कार्यक्रम अब इतना लोकप्रिय हो गया है कि इस कार्यक्रम का इंतजार लोगों को बेसब्री से होता है l और सुबह ७ बजे के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लोग सुबह ५ बजे से ही जमा होने लगते हैl प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी ये कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को सुबह ७ बजे से १० बजे तक किया जा रहा हैl जिसमें बॉलीवुड के कलाकार सिंगर्स का धमाल परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है और इस कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए उसी तरह का जनसैलाब भी देखने को मिल रहा हैl
इसी श्रृंखला में पिछले दिनों १२ तारीख को भी मलाड मस्ती के दूसरे रविवार के कार्यक्रम में जहां एक्टर डांसर राघव जुयाल , अभिनेत्री रश्मि देसाई , रैपर एमीवे बंटाई, अभिनेता शारिब हाशमी, अभिनेत्री रूपाली सुरी, सिंगर दिलबाग सिंह, फरहान साबरी, मुस्कान खान, अंकुश भारद्वाज सहित कई बॉलीवुड कलाकारों ने हिस्सा लिया वही अपने अपने फेवरेट कलाकारों के साथ धमाल मस्ती के लिए जनसैलाब भी उमर पड़ा l अपने पसंदीदा कराकारों के परफॉर्मेंस पर पब्लिक की दीवानगी देखने लायक थी l
इस अवसर पर विधायक असलम शेख ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मलाड मस्ती का मुख्य मकसद है कि लोग अपने घरों से निकले और पूरी तरह धमाल मस्ती करें l इस अवसर पर आए कलाकार सिंगर सभी पत्रकारों से बात करते हुए एक सुर में असलम शेख द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की दिल खोलकर की प्रशंसा की l सभी ने कहा कि सिर्फ लोगों को ही नहीं बल्कि हम कलाकारों को भी इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार रहता है l जहां हम दिल खोलकर परफॉर्म करते हैं और हमें अपनी बातें दिल खोलकर कहने का मौका मिलता है l