मुख्यपृष्ठग्लैमरमालदीव में मस्ती!

मालदीव में मस्ती!

कहते हैं कि जहां आग होती है वहीं धुआं उठता है। हाल ही में मालदीव में छुट्टियां बिता रहीं पलक तिवारी द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करने के बाद जब इब्राहिम अली खान ने मालदीव में छुट्टियां मनाते हुए अपनी फोटोज शेयर की तो अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। एक जैसी लोकेशन वाली तस्वीरों को देख फैंस कयास लगाने लगे कि पलक मालदीव अकेले नहीं गईं, बल्कि उनके साथ कोई और भी गया है। खैर, उनकी तस्वीरों को देख यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, क्या दोनों मालदीव वेकेशन पर गए हैं। वहीं दूसरे ने लिखा, क्या बात है लगता है कि पलक अब खुल्लम-खुल्ला रिलेशन को कंफर्म कर रही हैं।

अन्य समाचार