सामना संवाददाता / मुंबई
ठाणे जिले में मलंगगढ़ या हाजी मलंग पहाड़ी पर बन रही फनिक्युलर ट्रेन नए साल के पहले महीने में शुरू होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, सार्वजनिक निर्माण विभाग २५ या २६ जनवरी को इस सेवा को शुरू करने की योजना बना रहा है। ऐसे में इस ट्रेन की मदद से दो घंटे की दूरी को यात्री दस मिनट में पूरी कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले ११ वर्षों से मलंगगढ़ पर निर्माणाधीन फनिक्युलर ट्रेन अब पूरी हो गई है। इसी के साथ ही इसका परीक्षण और सुरक्षा उपाय कार्य भी पूरा हो गया है।
बता दें कि मलंगगढ़ पहाड़ी पर पूजास्थल है, जहां देशभर से पर्यटक आते हैं। यह पहाड़ी ठाणे, मुंबई और नई मुंबई के प्रकृति प्रेमियों के बीच भी लोकप्रिय है। इस पहाड़ी तक २,६०० सीढ़ियां चढ़ने में दो घंटे का समय लगता है, जिसे फनिक्युलर ट्रेन घटाकर १० मिनट कर देगा। इसका बुजुर्गों, दिव्यांगों और बच्चों को काफी राहत मिलेगी। एक अधिकारी ने बताया कि एक समय में इस मार्ग पर दो फनिक्युलर ट्रेनें चलेंगी और प्रत्येक में दो डिब्बे होंगे, जो १२० यात्रियों को ढोने का काम करेंगे।
ठाणे विभाग के एक वरिष्ठ पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने कहा कि इसका काम पूरा हो गया है। इसी के साथ ही सुरक्षा उपायों सहित सभी परीक्षण किए जा चुके हैं। हमने नए साल में २५ या २६ जनवरी को इसका उद्घाटन करने की योजना बनाई है।इस सेवा को चलाने और बनाए रखने के लिए करीब ७० कर्मचारी कार्यरत हैं।