सामना संवाददाता / मुंबई
पिछले कुछ वर्षों से भाजपा में लोगों को जोड़ने के लिए तरह-तरह के सेल बनाए गए हैं। इससे लोग भाजपा से जुड़ेंगे, ऐसी अपेक्षा रखने वाले प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सरकार के मंत्री चंद्र शेखर बावनकुले को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक महत्वपूर्ण सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जातिगत सेल (प्रकोष्ठ) खोलने से लोग पार्टी से नहीं जुड़ेंगे। उन्होंने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जाति के सेल खोलकर कोई फायदा नहीं हुआ। हमने जिन जातियों के नेताओं को शामिल किया, उस जाति ने उन्हें अपनाया ही नहीं। जब मनपा चुनाव आएंगे, तब हर जाति के लोग टिकट की मांग करेंगे और तब बावनकुले को इसका अनुभव होगा। ये सब मैंने झेला है। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर बावनकुले, मैंने जो-जो गलतियां की हैं, वही गलतियां तुमने भी की हैं इसलिए अब सुधार लाओ।
उन्होंने ने अपेक्षा जताई कि पार्टी कार्यालय में मानवता हमेशा बनी रहनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नेताओं को कार्यकर्ताओं से बेटे की तरह प्रेम करना चाहिए और उन्हें उनके गुण-दोषों के साथ स्वीकार करना चाहिए। गडकरी ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में हमें मान्यता मिली है। जब इस पार्टी की स्थापना हुई, तब कुछ उद्देश्य रखे गए थे, जिन्हें हम पूरा करने की कोशिश आज भी कर रहे हैं।
बेटे के लिए कभी टिकट नहीं मांगा
उन्होंने बताया कि अपने बेटे के लिए उन्होंने कभी टिकट नहीं मांगा है और न ही मांगेंगे। वक्तव्य में कहा कि अधिकतर लोग अपने बेटे के लिए टिकट की मांग करते हैं। मैं अपने बेटे के लिए जिद नहीं करता इसलिए कई बार लोगों को असुविधा होती है, लेकिन मै ऐसा ही हूं।