छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में इन दिनों जंगली हाथियों की बढ़ती हुई संख्या से एक दर्जन से अधिक गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। सोशल मीडिया में जंगली हाथियों के दल का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर ग्रामीणों का डरना लाजमी है। यूं तो रायगढ़ जिले के जंगलों में हर माह जंगली हाथियों की मौजूदगी रहती है और हाथी भी आए दिन जंगलों से निकल कर रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर लोगों को अपनी मौजूदगी से खुद ही एहसास कराते आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम एडूकला में हाथियों के दल ने बीती रात शासकीय उचित मूल्य की दुकान में दस्तक दी और चैनल गेट को तोड़ते हुए करीब १० बोरी चावल को चट कर गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन करने में जुट गई है।